रालोसपा नेता कुशवाहा शरद यादव से मिले

नयी दिल्ली 12 नवम्बर (वार्ता) बिहार में लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने सोमवार को यहां लोकतांत्रिक जनता दल के वरिष्ठ नेता शरद यादव से मुलाकात की जिसके साथ ही राजनीतिक अटकलबाजियों का दौर शुरु हो गया है ।
श्री यादव से मिलने के बाद श्री कुशवाहा ने संवाददाताओं को बताया कि जनता दल (यू) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी पार्टी के विधायकों का शिकार करना चाहते हैं ।
श्री कुशवाहा कहा कि श्री कुमार ने उन्हें और उनकी पार्टी को बर्वाद करने के लिए सबकुछ किया लेकिन वह उन्हें क्षति नहीं पहुंचा सके । उन्होंने कहा कि जद(यू) और रालोसपा दोनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल हैं जिसके कारण श्री कुमार को ऐसा नहीं करना चहिये 1
रालोसपा और जद (यू) के बीच उत्पन्न विवाद के समाधान करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई पहल किये जाने के संकेत नहीं दिख रहे हैं फिर भी रालोसपा नेता की उम्मीद है कि दोनो पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर उत्पन्न भ्रम की स्थिति को दूर करने को लेकर भाजपा अध्यक्ष की ओर पहल की जायेगी ।
रालोसपा ने 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था आैर उसे दो सीटें मिली थी । विधानसभा में 243 सीटें हैं ।
अरुण उनियाल
वार्ता