नामाकंन के दौरान मां और पत्नी मौजूद रही
छिंदवाड़ा । लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से नामांकन की प्रक्रियाएं शुरु हो गई है। मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सह परिवार सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ पिता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ माँ अलकानाथ और पत्नी प्रियानाथ मौजूद थी।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि आज आप सभी परिवारजनों के स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचकर छिंदवाडा लोकसभा क्रमांक 16 से नामांकन दाखिल किया। नकुलनाथ के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा से मेरा राजनीतिक संबंध नही छिंदवाड़ा मेरा परिवार है और मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है। कि वहां सच्चाई का साथ देंगी।
दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे थे, जहां उन्होंने समर्थकों के साथ होली मनाई। इस दौरान उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, आज अपनी कर्मस्थली छिंदवाडा पहुंचकर साथियों और समर्थकों से मुलाकात की। बता दें कि कांग्रेस ने इस बार भी छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को, वहीं बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू बुधवार (27 मार्च) को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इस दौरान विवेक बंटी साहू के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव और मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहने वाले है।