रंगारंग गेर निकलने के दो घंटे बाद ही राजवाड़ा क्षेत्र की सड़कें हुई चकाचक –

इन्दौर । शनिवार को इन्दौर में रंगपंचमी पर परंपरागत रंगारंग गेर निकाली गयी। गेर निकलने के करीब दो घंटे बाद ही गेर मार्ग की सड़कों को नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने चकाचक कर दिया।
रंगपंचमी की गेर में लाखों लोग शामिल हुए। लोगों ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया। गेर में लोगों में उल्लास के साथ फूहड़ता भी नज़र आयी। राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्र की सड़कें रंग, पानी और जूते-चप्पलों व फटे कपड़ों से पट गई। गैर निकालने के बाद राजवाड़ा और गेर मार्ग पर निगम कमिश्नर श‍िवम वर्मा के निर्देशन में नगर निगम के अमले ने सफाई अभियान शुरू किया। इस दौरान अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन व अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ विशेष रूप से उपस्थ‍ित‍ि रहे। 23 सफाई मशीन, 5 जेसीबी, 15 डंपर और 500 कर्मचारियों की टीम सफाई अभियान में जुट गई और देखते ही देखते राजवाड़ा क्षेत्र चकाचक कर दिया। इसके बाद सराफा, खजूरी बाजार और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई। हालांकि गेर मार्ग के अलावा शहर की अनेक सड़कों पर रंग-गुलाल और कचरा-गंदगी जस की तस नज़र आयी। स्थानीय अवकाश के कारण डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन भी घर-घर से कचरा लेने नहीं आए।