भोपाल । नए शिक्षण सत्र में अभिभावकों पर किसी विशेष दुकान से किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव नहीं होगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में सीएम यादव ने कहा कि जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि कोई अभिभावक परेशान न हो। वे अपनी मर्जी की दुकान से कॉपी-किताब और गणवेश खरीद सकेंगे और किसी विशेष दुकान से इसे खरीदने की बाध्यता नहीं होगी। साथ ही उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर निजी विद्यालयों में किताबों व गणवेश के नाम पर हो रही लूट को खत्म करने की बात कही है।