शुभमन ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार बताया

नई दिल्ली । गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली कारारी हार के लिए टीम की खरार बल्लेबाजी को जिम्मेदार बताया है। शुभमन ने कहा कि बल्लेबाजों ने खराब शॉट लगाकर अपने विकेट गंवाये। इस मैच में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस की पूरी टीम 17.3 ओवर में ही 89 रन सिमट गयी।
गुजरात टाइटंस का यह आईपीएल में अब तक का सबसे कम स्कोर भी है। गुजरात की बल्लेबाजी काफी कमजोर रही, उसके केवल तीन खिलाड़ी ही दो अंकों तक पहुंच पाये। राशिद खान ने सबसे ज्यादा 24 गेंद में 31 रन बनाए। हार के बाद शुभमन ने कहा, ‘ हमारी बल्लेबाजी औसत दर्जे की रही। अब अगले मैच में हमारे लिए वापसी करना जरुरी है। पिच को दोष नहीं दिया जा सकता। यदि आप कुछ बल्लेबाजों के आउट होने के तरीके को देखें तो ये बात सामने आयी है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की गेंदों के हिसाब से आईपीएल की यह सबसे बड़ी जीत है। उसने इससे पहले साल 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 57 गेंद पहले ही जीत हासिली की थी। इससे पहले डेक्कन चार्जस के खिलाफ 2008 में दिल्ली को 42 गेंद पहले ही जीत मिल गयी थी। नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टीम अभी तक कुछ विशेष कमाल नहीं कर पाई है हालांकि उन्हें उम्मीद है कि टीम अब अगले मैचों में जीत हासिल करेगी।