लैण्डफिल साईट से अनावश्यक कचरे को निकलवाने का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करें

दूसरी लैण्डफिल साईट व बायो सीएनजी प्लांट के कार्य तीव्र गति से किये जाये
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने आदमपुर लैण्डफिल साईट का किया निरीक्षण
भोपाल । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने आदमपुर लैण्डफिल साईट का निरीक्षण किया और लैण्डफिल साईट से अनावश्यक कचरे को हटाने, दूसरी लैण्डफिल साईट का निर्माण शीघ्रता से करने, ट्रामल मशीनों को पूरी क्षमता के साथ चलाकर कचरे का निष्पादन शीघ्रता से करने, बायो सीएनजी प्लांट स्थल पर पड़े कचरे को हटाकर निष्पादित करने और साईट क्लीयर करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने बायो सीएनजी प्लांट के कार्यों की गति बढ़ाने हेतु संबंधित कंपनी को पत्र लिखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सुश्री टीना यादव सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को प्रात: आदमपुर छावनी स्थित निगम की लैण्डफिल साईट का निरीक्षण किया और कचरा निष्पादन, लैण्डफिल साईट, बायो सीएनजी प्लांट सहित अन्य कार्यों एवं पूर्व में निर्देशित कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने निष्पादन उपरांत अतिशेष कचरे को डम्प करने हेतु बनाई गई लैण्डफिल साईट से अनावश्यक कचरे को एक सप्ताह में निकलवाने, दूसरी लैण्डफिल साईट का कार्य भी तीव्र गति से करने तथा ट्रामल मशीनों को पूरी क्षमता के साथ चलाकर कचरे का निष्पादन शीघ्रता से करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री नारायन ने बायो सीएनजी प्लांट के कार्यों का अवलोकन किया और प्लांट स्थल से कचरा हटवाकर निष्पादित कराने और साईट को क्लीयर करने के निर्देश दिए। श्री नारायन ने संबंधित कंपनी को पत्र लिखकर डाईजेस्टर के कार्य सहित सभी कार्यों को तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए।