पीएसएससीआईवीई में अकादमिक पुस्तकों के प्रकाशन पर कार्यशाला आयोजित
भोपाल । व्यावसायिक शिक्षा के क्षे़त्र में अग्रणी रूप से कार्यरत पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान (पीएसएससीआईवीई) भोपाल में आज अकादमिक पुस्तकों के प्रकाशन पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता अकादमिक प्रकाशन कंपनी स्प्रिंगर नेचर की संपादकीय निदेशक स्वाति महर्षि ने कहा कि शोध पत्रों के प्रकाशन का ट्रेंड बहुत तेजी से बदल रहा है हमें इसके साथ चलने की जरूरत है। उन्होंने पुस्तक प्रकाशन जगत में बदलावों और जरूरतों के बारे में बताते हुए कहा कि शोधकर्ताओं को इसके लिए तैयारी करने की आवश्यकता है। कार्यशाला में स्वाति महर्षि ने पुस्तक प्रकाशन प्रक्रिया, पुस्तक प्रपोजल, पुस्तक के लिए मैनुस्क्रिप्ट की तैयारी, पुस्तक रिव्यू प्रक्रिया, प्रकाशन के बाद की प्रक्रिया, ओपन एक्सेस पुस्तकें तथा एआई जैसे विषयों को विस्तार से बताया। कार्यशाला के अंत में सुश्री स्वाति ने पीएसएससीआईवीई के संकाय सदस्यों एवं पाठ्यपुस्तकों के डेवलपमेंट से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों के प्रश्नों का भी उत्तर दिया। इस दौरान कार्यक्रम निदेशक पीएसएससीआईवीई के संयुक्त निदेशक डॉ. दीपक पालीवाल ने संस्थान के विकास के बारे में बताते हुए स्वागत उद्बोधन में कहा कि हमारा संस्थान स्कूलों में शिक्षा के व्यावसायीकरण के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए अनुसंधान, विकास, प्रशिक्षण और विस्तार को बढ़ावा देने का कार्य करता है।
- ये रहे मौजूद
कार्यशाला में स्प्रिंगर नेचर से अल्पना सगवाल, प्रतीक मित्तल, कुंज वर्मा, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के लाइब्रेरियन आरके त्रिपाठी तथा पीएसएसीआईवीई से कार्यक्रम संयोजक संस्थान के इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक डॉ. मुनेश चंद्रा, कार्यक्रम समन्वयक सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. रजनीश, सह समन्वयक सुश्री अपर्णा व्यास तथा संस्थान के संकाय सदस्यों के साथ संस्थान में अध्ययनरत व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में डिप्लोमा कार्यक्रम (डीवीईटी) के प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।