महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा मे आतंक का पर्याय बने एक कुख्यात अपराधी पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को उसकी लाखों की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया.
पुलिस उप अधीक्षक सदर दीपक दुबे ने बताया कि कबरई क्षेत्र के मकरबई का निवासी बदमाश चैतू पाल गत काफी समय से पुलिस के लिए वांछित है. उसके ऊपर हत्या, लूट समेत तमाम गंभीर वारदातो के दर्जनों मुकदमे पुलिस रिकार्ड मे पंजीकृत है. आरोप है कि बदमाश ने अपराध के माध्यम से भारी मात्रा मे सम्पत्ति अर्जित की. जिसकी जानकारी होने पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर मुख्यालय मे भटीपुरा मे चैतू पाल कि पत्नी गेंदारानी के नाम दो मंजिला मकान कि कुर्की की कार्यवाही अमल मे लाई गयी.
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से वाद संख्या 156/2024 के तहत सरकार बणाम चेतराम पाल मे धारा 14(1) गिरोहबंद अधिनियम व् आसामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम अंतर्गत संपत्ति की कुर्की कि कार्यवाही कि गयी. उप जिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार कि मौजूदगी मे सम्बन्धित क्षेत्र मे मुनादी कराके जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को पढ़ कर सुनाया गया और मकान को सीज किया गया.यहां पुलिस द्वारा बदमाश के मकान के दरवाजे पर आदेश को चस्पा भी किया गया है जिसमे अब उक्त संपत्ति राजस्व विभाग के अधीन करार दी गयी है.
पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया कि अपराधी चैतू पाल के कुर्क किये गए दो मंजिला मकान कि कीमत 17 लाख दो हज़ार 461 रूपये बताई गयी है. प्रशासन द्वारा इसके पूर्व भी बदमाश की उसके पैतृक गाँव मकरबई व् अन्य जगहों पर स्थित सम्पत्ति को भी कुर्क किया जा चुका है.