सिर्फ़ 10 मिनट में लिखा था ‘G.O.A.T’ 

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में करण औजला, बादशाह और डिवाइन अपने लेटेस्ट एल्बम ‘एक था राजा’ के प्रमोशन के दौरान ज़बरदस्त धमाल मचाने को तैयार हैं। ‘वाइब है’ क्योंकि ये मेहमान कुछ ऐसे अनसुने किस्से सुनाते हैं, जिनसे यह सीज़न का एक यादगार एपिसोड बन जाता है। वैसे तो इस एपिसोड में कई दिलचस्प किस्से हैं, लेकिन एक ऐसा किस्सा भी है जिसे सुनकर यक़ीनन आपके कान खड़े हो जायेंगे। यह किस्सा है दिलजीत दोसांझ के गाने ‘G.O.A.T’ के बारे में, जिसे करण औजला ने लिखा है। बेहद टेलेंटिड करण औजला के बारे में बोलते हुए कपिल ने खुलासा किया, “दिलजीत पाजी का गाना है G.O.A.T, वो इन्होंने सिर्फ़ 10 मिनट में लिखकर दे दिया था