15 वी सदी का माडंव ए आई तकनीक और फोटो शाप से थ्रीडी पेंटिंग में आया सामने

इन्दौर मालवा निमाड़ क्षेत्र में अद्भुत प्राकर्तिक सौंदर्य के प्रतीक लेकिन अब खंडहर होते मांडव के प्राचीन वैभव को दर्शाते चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन मुगलकालीन इतिहास के विशेषज्ञ विरेन मेहरोत्रा ने अरबिंदो आर्ट गेलरी में किया। प्रदर्शनी में मांडव के गौरवशाली इतिहास की थ्रीडी प्रिन्टिंग से बनाई कला कृतियाँ प्रदर्शित की गई है जिन्हें सेंटर फ़ार डिज़ाइन स्टडीज़ के छात्रों ने बनाया है। इसके लिए उन्होंने ए आई तकनीक के साथ फ़ोटोशाप ऐतिहासिक संदर्भ और मुग़ल क़ालीन आर्किटेक्चर का गहन अध्ययन किया। प्रदर्शनी में दिखाएं गये माडंव के विश्व प्रसिद्ध जहाज महल, हिंडोला महल, नहर झरोखा और कारवाँ सराय के एआई तकनीक से बने ये चित्र माण्डू के वास्तु वैभव को पुनः साकार करते हैं। अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इन्दौर की आर्ट गेलरी में गांधीवादी विचारक प्रोफेसर कीर्ति त्रिवेदी के नेतृत्व में इन्दौर के सेंटर फ़ार डिज़ाइन स्टडीज़ के छात्रों ने आज खंडहरों में तब्दील हो रहे मांडू की 15 वीं सदी की सूरत सामने लाने और उस समय के माण्डू के वैभव को दर्शाने के लिए ये चित्र बनाए हैं। प्रदर्शनी में इसके अलावा थ्रीडी प्रिन्टिंग से बनाई अन्य कला कृतियाँ और प्रकृति से प्रेरणा लेकर बनाई गई डिज़ाइनों के नमूने भी देखे जा सकते हैं। प्रदर्शनी दर्शकों के लिए 15 से 19 जून तक श्री अरबिंदो आर्ट गैलरी, सेंटर फ़ार डिज़ाइन स्टडीज़ में शाम साढ़े छः बजे तक खुली रहेगी।