‘हरि-का-ओम’ का वर्ल्ड प्रीमियर 21 जुलाई को 

पिता-पुत्र की ड्रामा फिल्म ‘हरि का ओम’ को आधिकारिक तौर पर जर्मनी के स्टटगार्ट में इंडिसचेस फिल्म फेस्टिवल में क्लोजिंग फीचर फिल्म के रूप में चुना गया है। यह फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर का प्रतीक होगा और उम्मीद है कि कलाकार रेड कार्पेट पर चलेंगे। हरीश व्यास द्वारा निर्देशित यह फिल्म ‘अंग्रेजी में कहते हैं’ (संजय मिश्रा, अंशुमान झा, पंकज त्रिपाठी) और LGBTQ+ थीम पर आधारित ‘हम भी अकेले, तुम भी अकेले’ (अंशुमान झा और ज़रीन खान) के बाद प्रेम कहानियों की अपनी त्रयी को पूरा करती है। ‘हरि का ओम’ पीढ़ीगत विभाजन के सार्वभौमिक मुद्दे और अपने पिता को ‘आई लव यू’ कहने के महत्व से संबंधित है। भोपाल और वाराणसी पर आधारित इस कॉमेडी-ड्रामा में रघुबीर यादव, अंशुमन झा, सोनी राजदान, आयशा कपूर (ब्लैक) और समता सुदीक्षा (अखिल भारतीय रैंक) प्रमुख भूमिकाओं में हैं ।