मीसाबंदियों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाऍं उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण

:: इन्दौर जिला लोकतंत्र सेनानी संघ ने डॉक्टर मोहन यादव का आभार माना ::
इन्दौर । लोकतंत्र सेनानी संघ इन्दौर के जिला अध्यक्ष गिरीश शर्मा ’आदित्य’ ने राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भोपाल में बुधवार को सम्पन्न हुए मीसा बंदियों के प्रांतीय सम्मेलन में लोकतंत्र सेनानियों के हित में की गई घोषणाओं के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकतंत्र के सेनानियों के प्रति सम्मान भाव व्यक्त कर अपनी संवेदनशीलता का प्रमाण दिया है। आदित्य ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर सम्पन्न हुए सम्मेलन के दौरान डॉ. यादव को मुद्रा एवं पुरातत्व संबंधी पुस्तक भी भेंट की। मुख्यमंत्री यादव ने पूरे पंडाल में फूलों की टोकनी हाथ में लेकर राज्य के सभी जिलों से आए मीसाबंदियों पर जिस अपनत्व से पुष्प वर्षा की , वह आपातकाल में भोगी गई यातनाओं के दर्द को भले ही न मिटा सके,लेकिन उनकी सौम्य मुस्कराहट और अपनत्व ने प्रदेशभर से आए सेनानियों एवं उनके परिजनों का दिल जरूर जीत लिया है। अब मुख्यमंत्री सेनानियों की एक और मांग पूरी कर दे तो लोकतंत्र सेनानियों पर उनकी बहुत बड़ी कृपा होगी। वह मांग यह है कि लोकतंत्र सेनानियों को भी रेलवे एवं बस यात्रा में एक सहयोगी सहित निशुल्क या रियायती यात्रा की सुविधा दी जाए – ऐसा करके मुख्यमंत्री उनके परिजनों को भी प्रसन्न रख सकते है। ऐसा करने वाले वे देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे। वैसे भी बुधवार को भोपाल में हुए सम्मेलन में उन्होंने जो घोषणाऍं की है, वे भी देश में पहली बार की गई है।