इन्दौर के संतों ने दी राहुल गांधी को चेतावनी ; तीन दिन में क्षमा नहीं मांगी तो सोमवार को राजबाड़ा पर देंगे धरना –

:: श्रीराम मंदिर पंचकुईया के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपालदास महाराज ने की कड़ी निंदा ::
इन्दौर । श्रीराम मंदिर पंचकुईया के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपाल दास महाराज ने लोकसभा में हिन्दुत्व को अपमानित कर हिन्दुओं को हिंसक एवं नफरती बताने वाले विपक्ष के नेता राहुल गांधी को चेतावनी दी है कि वे तीन दिनों में सनातनी समाज और हिन्दुओं से क्षमा मांगे, अन्यथा सोमवार, 8 जुलाई को इन्दौर के राजबाड़ा पर सुबह 9 से 12 बजे तक विशाल धरना दिया जाएगा, जिसमें शहर के संतों के साथ हिन्द रक्षक दल, चैतन्य भारत सहित सकल हिन्दू समाज के लोग भाग लेंगे। यह इस आंदोलन का प्रथम चरण होगा। यदि इसके बाद भी कांग्रेस नहीं सुधरी तो संत समाज कांग्रेस के विनाश का शंखनाद करने में पीछे नहीं रहेगा।
महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपालदास ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह दुखद स्थिति है कि राजनीति अपनी सीमा का उल्लंघन कर हिन्दू आस्था को आघात पहुंचा रही है। जो सनातनी हिन्दू वृक्षों, नदियों, पशु-पक्षियों और जीव मात्र में ब्रह्म का दर्शन करता हो, वह हिन्दू समाज हिंसक कैसे हो सकता है। हिन्दुओं की उदारता और करुणा पर आक्षेप लगाना असहनीय है। सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी में इतने वरिष्ठजन होते हुए भी एक निम्न स्तरीय मानसिकता वाले व्यक्ति को देश के सर्वोच्च सदन में विपक्ष का नेता क्यों बनाया, यह समझ से परे है। आज उस नेता (राहुल गांधी) के कारण समूचा भारत आंदोलित हो रहा है। विडंबना तो यह भी है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया तक कहा गया और अब संसद में हिन्दुओं को हिंसक बताया जा रहा है। यह सब घोर निंदनीय है। हिन्दू अनादिकाल से सबके कल्याण की कामना और प्रार्थना करते आए हैं। यदि समय रहते राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस ने देश से माफी नहीं मांगी तो 8 जुलाई को राजबाड़ा पर विशाल धरना दिया जाएगा, जिसमें संतों के अलावा अन्य संगठन भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसके बाद भी कांग्रेस नहीं सुधरी तो संत समाज, कांग्रेस के विनाश का शंखनाद करने में संकोच नहीं करेगा।