:: आज रात अहमदाबाद से गुजरेंगे ; अनवरत दौड़ते हुए शनिवार सुबह इन्दौर पहुंचेंगे ::
इन्दौर । जोश, जुनून, भक्ति और आस्था का अनोखा समागम सीताराम सुपर फास्ट डाक कावड में देखा जा रहा है। बुधवार रात 8:30 बजे शुभ मुहूर्त में द्वारकाधीश मंदिर गुजरात से यात्रा आरंभ हुई। आज रात्रि में अहमदाबाद होते हुए शनिवार सुबह 900 कि.मी. अनवरत दौड़ते कावडिए इन्दौर पहुंचेंगे। जहां से भी डाक कावड़ गुजर रही है लोग अचंभे में चर्चा यहीं करते देखे गए कि ऐसी भी कावड़ जो दौड़ते हुए निकली है।
इन्दौर के स्कीम नंबर 78 स्थित अरण्य धाम संत आश्रम पर 24 वर्षों से अखंड रामायण पाठ हो रही है। साकेत वासी फलाहारी बाबा के सपने को उनके शिष्य महंत रामजी बाबा पूरा कर रहे हैं। दौड़ती हुई सुपरफास्ट कावड़ निकालना अपने गुरु के मुंह से अक्सर महंत रामजी बाबा सुनते थे इसलिए उन्होंने विगत 10 वर्षों से दौड़ती हुई डाक कावड शुरू की। इस कावड़ की खासियत यह है कि बारी-बारी से श्रद्धालु इसे लेकर ओलंपिक की मशाल जैसे दौड़ते हैं और अपने गंतव्य तक बिना रुके रात दिन दौड़ते रहते हैं।
सीताराम भक्त मंडल के कमलेश्वर सिह सिसोदिया, दुलेसिंह राठौर निपानिया, दिलीप सिंह पवार लसूडिया व श्रवणसिंह चावड़ा पालाखेड़ी ने बताया कि सीताराम डाक कावड़ का यह दसवां वर्ष है। पहले ओंकारेश्वर से महांकाल, ओंकारेश्वर से राम रामेश्वर महादेव मंदिर स्कीम नं. 78, इन्दौर, गत वर्ष गंगोत्री से इन्दौर 1500 कि.मी. का सफर कावडियों ने अनवरत दौड़ते हुए पूरा किया है। अपनी तरह कि देश की अनोखी सीताराम सुपरफास्ट डाक कावड़ इस बार गुजरात के संगम तट का जल लेकर द्वारकाधीश मंदिर से बुधवार रात को नान स्टॉप जर्नी शुरु की। रिमझिम बारिश और दिन रात की चिंता किए बगैर कावडिए दौड़ रहे हैं। आस्था का अनोखा समागम इनमें देखा जा रहा है। आज रात में अहमदाबाद से गुजरेगी, सुबह मध्य प्रदेश में प्रवेश होगा। शनिवार सुबह इन्दौर में सीताराम डाक कावड़ के कावडिए प्रवेश करेंगे। इन्दौर, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास के कावडिए बड़ी संख्या में जोश के साथ भोले बाबा की भक्ति आनंद ले रहे है। तकरीबन 10 से 15 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से कावडिए दौड़ रहे है।
उमेश/पीएम/8 अगस्त 2024