गीता मां जैसा कोई नहीं होता

शो “आपका अपना ज़ाकिर” में, ऋत्विक धनजानी ने एक अवॉर्ड शो में अपने पहले डांस परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी यादें साझा की, जिसकी कोरियोग्राफ़ी गीता कपूर ने की थी। उन्होंने कहा, “गीता मां से मेरी पहली मुलाकात वर्ष 2012 में हुई थी। मैं बहुत घबराया हुआ था, मैं एक अवॉर्ड शो में परफ़ॉर्म कर रहा था और मुझे नहीं पता था कि गीता मां इसे कोरियोग्राफ़ कर रही थीं। तो हम गए और मैंने डांस किया और कुछ समय बाद, जब मैं नीचे आया, तो मैंने देखा कि गीता कपूर वहां खड़ी थीं, । मैंने गीता मां को मंच पर जाते देखा। तो, रूटीन यह था कि एक एक्टर को टेक्निकल में परफ़ॉर्म करना था लेकिन वह एक्टर नहीं आया, और गीता मां ने कहा कि वह टेक्निकल परफ़ॉर्म करेंगी। मैंने गीता मां को परफ़ॉर्म करते देखा और मुझे ऐसा लगा जैसे कोई देवी मेरे सामने डांस कर रही हो। जब गीता मां फ़ॉर्म में होती हैं, तो उनके जैसा कोई नहीं होता।”