उम्मीद के अनुसार नहीं रहा सत्र
ब्रूसेल्स । भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के लिए अब तक ये सत्र उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। ओलंपिक के बाद से ही हर बार कोई न कोई उन्हें टक्कर दे रहा है और उन्हें दूसरा स्थान ही मिल पा रहा है। यहां डायमंड लीग के फाइनल में भी नीरज दूसरे स्थान पर रहे। नीरज फाइनल में 87.86 मीटर का थ्रो किया। तो वहीं, पहले स्थान पर रहने वाले एंडरसन पीटर्स ने उनसे 1 सेमी ज्यादा 87.87 मीटर भाला फेंक कर ट्रॉफी जीती।
पहले दोहा डायमंड लीग और पेरिस ओलंपिक में भी वह दूसरे स्थान पर रहे थे। इस प्रकार वह तीन बार दूसरे स्थान पर रहे हैं। इस साल सबसे पहले नीरज दोहा डायमंड लीग में उतरे थे। यहां उन्होंने 88.36 मीटर के थ्रो के साथ अपने 2024 सत्र की शुरुआत की और इस लीग में वह दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं चेकिया के जैकब वाडलेज्ज पहले स्थान पर रहे थे जबकि भारत के ही किशोर जेना नौंवे स्थान पर रहे थे।
नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाये थे। उन्हें फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम से पिछड़ने के कारण रजत से ही संतोष करना पड़ा था। नीरज ने 89.94 मीटर जबकि नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो किया था। वहीं पिछले ओलंपिक में नीरज ने स्वर्ण पदक जीता था। नीरज के पीछे होने का कारण उनका पूरी तरह से फिट नहीं होना भी एक कारण माना जा रहा है। वह इस साल अपनी चोट के कारण भी पूरी क्षमता से भाला नहीं फेंक पाये हैं।