Deprecated: Optional parameter $delete_original declared before required parameter $container is implicitly treated as a required parameter in /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/newfold-labs/wp-module-performance/includes/Images/ImageUploadListener.php on line 32

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/composer/ClassLoader.php:576) in /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/post-views-counter/includes/class-counter.php on line 904
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से छः वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना,बारिश के रांची से जमशेदपुर नहीं पहुंचे पीएम – Indore Samachar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से छः वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना,बारिश के रांची से जमशेदपुर नहीं पहुंचे पीएम


रांची ।प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज झारखंड समेत देश के अलग अलग हिस्सों के छः वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले से तय कार्यक्रम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से जमशेदपुर जाने वाले थे जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से वे 6 बंदे भारत ट्रेनों को दिखाने वाले थे लेकिन भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से रांची स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचे लेकिन जमशेदपुर के लिए वह उड़ान नहीं भर सके। जमशेदपुर में भारी बारिश को देखते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया। नए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे ऑनलाइन माध्यम के तहत टाटानगर स्टेशन से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटानगर से पटना जाने वाले बंदे भारत एक्सप्रेस को उन्होंने हरी झंडी दिखाई।इस अवसर पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो सहित कई गण मान्य उपस्थित थे।सभा को संबोधित करते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन में केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने टाटानगर में 660 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का जो शिलान्यास किया है, वह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायता करेगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के दो करोड़ लोगों को आवास देने की जो शुरुआत की है, इससे गरीब को अपना घर होगा। इसके साथ ही मजदूरी करने के लिए 95 दिन का मनरेगा की मजदूरी भी हम लोग देंगे।उन्होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी का दिल गरीबों के लिए धड़कता है। इस अवसर पर राज्यपाल सहित अन्य नेताओं के हाथ से 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र बांटा गया, जिसमें सांकेतिक तौर पर दो लोगों को स्वीकृति पत्र दिया गया।इस अवसर पर रोड शो का आयोजन भी किया गया था, जिसकी तैयारी में जमशेदपुर के विभिन्न भाषा भाषी अपनी वेशभूषा में उपस्थित थे। लेकिन भारी बारिश के कारण सब कुछ स्थगित करना पड़ा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में अभी करमा की उमंग है। हमने 660 करोड़ की विभिन्न रेल योजना ऑन की स्वीकृति दी है, जिससे यात्रा सुविधा में विस्तार होगा।उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है आदिवासी, युवा, महिला को हम आगे बढ़ाएं। अभी बहुत तेजी से आधुनिक आधारभूत संरचना का हम लोग निर्माण कर रहे हैं। जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। विभिन्न स्थान से कनेक्टिविटी बढ़ने से उद्योग और पर्यटन बढ़ेगा।जमशेदपुर एक औद्योगिक नगरी है इससे कनेक्टिविटी होने से उद्योगों के विकास में और तेजी आएगी। दूसरी ओर जमशेदपुर में लगातार बारिश होने के बावजूद भी लोगों में बेहद उत्साह देखा गया, लेकिन लोग काफी देर प्रतीक्षा करके मायूस होकर अपने घर लौट गए।