डाक चौपाल आयोजित

इन्दौर विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमंडल के मुख्य आतिथ्य तथा जय श्रीवास्तव, सहायक निदेशक, महिला एवम बाल विकास विभाग के विशेष आतिथ्य में डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय डाक विभाग कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र इंदौर के तत्वाधान में डाककुंज परिसर इंदौर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र ने की।
इस अवसर पर माथुर ने डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इंदौर क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों की सराहना की गई एवं सुश्री अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र के द्वारा भी अपने संबोधन में कर्मचारियो को अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं डाक विभाग की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं सहित डाक जीवन बीमा, फिलाटेली, आईपीपीबी इत्यादि सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग के विभिन्न कार्यक्षेत्र जैसे आईपीपीबी के प्रीमियम खाते , सीईएलसी तथा पीओएसबी लिंकेज इत्यादि में विशेष योगदान हेतु कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। सुकन्या समृद्धि योजना के प्रचार प्रसार में सहयोग के लिए आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीगण , इंदौर नगर संभाग के अधिकारीगण, अधीक्षक डाकघर इंदौर मोफसिल संभाग , मेनेजर एनएसएच, मेनेजर बीपीसी , वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ एवं अन्य कर्मचारिगण उपस्थित रहे।