चर्चित फेटानिल केस – डीआरआई अफसरों पर मैक्सिकन नागरिक ने लगाया सवा करोड़ मांगने का आरोप

इन्दौर विगत दिनों मैक्सिको मूल के एक नागरिक जार्ज रेनन सोलिस फर्नाडीज को 11 किलों फेंटानिल के साथ डीआरआई ने गिरफ्तार किया था। फर्नाडीज की अलाया हर्बल्स एसडीसीवी के नाम से कंपनी है। इंदौर के कुछ व्यापारियों से उसकी अलीबाबा डाटकाम वेबसाइट के जरिए डील हुई थी। और वह अपने आयुर्वेदिक दवाओं के व्यापार के सिलसिलें में 23 सितंबर 2018 को भारत आया था। तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। और यह तब यह मामला चर्चित फेंटानिल (मादक पदार्थ) केस के नाम से चर्चित हो मीडिया में छाया रहा था। अब एक बार फिर वही चर्चित फेटानिल केस मीडिया सुर्खियों में आ रहा है क्योंकि करीब सवा करोड़ रूपए मांगने के आरोप के चलते अब इस केस में डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस भी घेरे में आ गया है। गिरफ्तार फर्नाडीज के 73 वर्षीय पिता जार्ज रेनन सोलिस मैरिन (इंजीनियर), पत्नी एरिका एलेजांद्रा गुजमैन वेनेगास के साथ मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे और डीआरआई अफसरों के खिलाफ उक्त राशि मांगने का आरोप लगाते पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह को शिकायत की । उन्होंने डीआरआई के तीन अफसरों पर 5 लाख डालर (सवा चार करोड़) रुपये मांगने का आरोप लगाया है। फर्नाडीज के माता पिता ने इसके सबूत बतौर अफसरों की सेल्फी, फोटो तथा चैटिंग भी पेश करते डीआरआई अफसर संदीप वर्मा और हरिशंकर गुर्जर की शिकायत की। पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे मैरिन ने अपनी शिकायत में कहा कि सादे कपड़ों में आए कुछ लोगों ने फर्नाडीज को पकड़ लिया था और गिरफ्तारी की धमकी देने के साथ उसे अज्ञात स्थान पर अंधेरे में रखा गया था। अफसरों ने हिरासत में ही फर्नाडीज के साथ तस्वीरें खींची और फर्नाडीज की पत्नी मारयाना को भेज कर डील करने की कोशिश की। 2 अक्टूबर को डीआरआई अफसर हरिशंकर के नंबर से मारयाना को वीडियो कॉल किया और कहा कि उसे वरिष्ठ अफसर समीर वानखेड़े के समक्ष मुंबई में पेश किया गया है। एक पेपर पर 5 लाख अमेरिकी डालर लिख कर अवैध मांग की गई। संदीप वर्मा ने एट द रेट नितेश आनंद के नाम से फर्जी आइडी बनाई मारयाना से दोबारा संपर्क किया। फर्नाडीज के माता पिता की डीआरआई अफसरों द्वारा करीब सवा करोड़ की इस मांग केस बाद निश्चित रूप से छः साल पहले सुर्खियों में रहा फेटानिल केस एक बार फिर मीडिया सुर्खी बन गया है। बता दें कि इस प्रकरण में एनसीबी के तत्कालीन अधिकारी समीर वानखेड़े का नाम भी शामिल हैं जो शाहरूख केस बेटे आर्यान खान के ड्रग केस से चर्चित हो गये थे।