वॉशिंगटन । क्वाड देशों की हुई बैठक में सभी ने एकजुटता के साथ आतंकवाद का विरोध किया और कहा कि हम सब मिलकर आतंकवाद के खिलाफ काम करेंगे। भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान ने यूएनएससी में सुधार की वकालत की। बैठक के दौरान जब चारों राष्ट्राध्यक्ष मीडिया से बात कर रहे थे, तभी एक पत्रकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पूछा कि क्या क्वाड आगे भी कायम रहेगा तो जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा किया और उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा- बिल्कुल जारी रहेगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस साल क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के अमेरिका के अनुरोध के बाद, भारत 2025 में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए सहमत हो गया है। जब चारों राष्ट्रप्रमुख मीडिया के सामने थे तो बाइडेन (क्वाड समिट के मौजूदा मेजबान) से पूछा गया कि क्या नवंबर महीने में चुनाव के बाद भी क्वाड कायम रहेगा? बाइडेन ने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए हामी भरी।बाइडन ने ‘एक्स’ पर कहा, “ भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ जब भी हम बैठते हैं, मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से बहुत प्रसन्न होता हूं। आज भी कुछ अलग नहीं था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एक महत्वपूर्ण यात्रा की विशेष शुरुआत। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ग्रीनविले, डेलावेयर में अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।” डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित बाइडन ने अपने आवास पर मोदी का स्वागत किया और दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले। इसके बाद बाइडन मोदी का हाथ पकड़कर उन्हें अपने घर के अंदर लेकर गए।