पिता आंतकवाद के समर्थक नहीं उसके खिलाफ
कराची । भारत में मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद सहित कई मामलों में वांटेड इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक और उसका बेटा शेख फारिक नाइक अगले माह 5 अक्टूबर को पाकिस्तान जा रहे हैं। पाकिस्तानी सरकार ने निमंत्रण पर दोनों का पाकिस्तान जाना तय है। इस दौरे से पहले जाकिर ने एक इंटरव्यू में भारत से जुड़ी कई बातें कही थीं। अब जाहिर के बेटे फारिक का इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वे अपने भगौड़े पिता के साथ भारत छोड़ने पर बात कर रहा है। इस इंटरव्यू में फारिक नाइक से सवाल हुआ कि उसके परिवार ने किन हालात में भारत छोड़ा। इस पर फारिक ने कहा, जब विवाद चल रहा था तब हम लोग भारत में नहीं थे। बताया गया कि जाकिर नाइक भारत से भाग गया… मीडिया में भी यह चल रहा था लेकिन वहां सब सही है ही नहीं। हम लोग इंडिया में थे ही नहीं। उस वक्त हम लोग मक्का में थे। ईद के ठीक एक दिन पहले विवाद शुरू हुआ था।
नाइक साल 2016 में तब चर्चा में आया जब बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम ब्लास्ट हुआ। एक हमलावर ने बताया कि वहां जाकिर नाइक के वीडियो से प्रभावित था। इसके बाद नाइक परिवार के साथ भारत छोड़कर भाग गया था। वहीं, फारिक का कहना है कि उसके पिता का इस धमाके से कोई लेना-देना नहीं था। ब्लास्ट करने वालों में से एक सोशल मीडिया पर उसके पिता को फॉलो करता था और बस इसलिए पिता को आतंकवाद का समर्थक बता दिया। फारिक ने कहा, हमारा ये कहना था कि आप उनके भाषण में से एक भी बयान ऐसा बता दीजिए जो आतंकवाद को बढ़ावा देता हो…हम मान लेने वाले हैं, बल्कि उनके भाषण में सात ऐसे बयान थे जो आतंकवाद के खिलाफ थे।
फारिक ने कहा कि हंगामा शुरू होने के बाद भी उसके पिता परिवार के साथ मक्का से वापस भारत आना चाहते थे, लेकिन मीडिया ने बात को इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया कि नाइक को भारत आने का विचार छोड़ना पड़ा। फारिक ने कहा कि उसके पिता पर कई आरोप लगाए गए लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हुआ। फारिक ने कहा, (भारत सरकार) कह रहे थे कि आप पहले भारत आइए, फिर हम आप पर चार्ज लगाएंगे। लेकिन हमें पता है कि भारत सहित दुनिया के कई देशों में लोगों को गलत केस में जेल में डालकर उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी जाती है। 10 साल 15 साल लोग जेल में ही रहते हैं और फिर वे कहते हैं कि आप निर्दोष हैं। फारिक ने कहा कि जाकिर नाइक भारत चले जाते अगर मामले की निष्पक्ष सुनवाई होती।