लायंस क्लब ने कल्याण संघ को रोटी बनाने की मशीन भेंट की

इन्दौर विकलांग कल्याण संघ सुखलिया को लायंस क्लब आफ इंदौर यूनिक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आटा गूंदने, रोटी बेलने व रोटी सेंकने की मशीन भेंट की। मशीन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मालवा प्रांत के सहमंत्री दिलीप जैन ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन डा. जवाहर बिहानी ने की। इस अवसर पर दानदाता लायन हरीश उप्पल ने कहा कि हम सब मिल कर ऐसा जतन करें जिससे निशक्तों का पुनर्वसन हो सके।