इन्दौर पुण्याति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नवरात्र के अवसर पर आयोजित शक्ति शिविर में गरबे के साथ कराते और दंड प्रशिक्षण देकर युवतियों को अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई गई। मालवा ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट्स में हुए इस शिविर में युवतियों ने लाठी और दंड चलाने की कला के साथ ही आत्मरक्षा के गुर भी सीखे। शिविर में युवतियों ने गरबा खेलते हुए अपनी शक्ति का एहसास कराया और संकल्प लिया कि वे अपनी सुरक्षा स्वयं करेंगी। शिविर का संचालन डा. माला सिंह ठाकुर और उनकी प्रशिक्षक टीम ने किया। इस मौके पर कालेज प्राचार्य डा. संगीता भरुका ने भी छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स दिए।