महामंडलेश्वर गुरुदेव विजय रामदास जी महाराज का निधन

इन्दौर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर गुरुदेव विजय रामदास जी महाराज का निधन इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल में निधन हो गया। आप बहुत समय से बीमार थे जिसके चलते इलाज हेतु आपको इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। महामंडलेश्वर गुरुदेव विजय रामदास जी महाराज जूना अखाड़े से सबद्ध थे आपकी अंत्येष्टि का कार्यक्रम आपके आश्रम बड़ें भक्त माल अयोध्या में जूना अखाड़े की परंपरा अनुसार ही किया जायेगा।