माँ हिंगलाज के पूजन के साथ पंचकुंडीय नवचंडी यज्ञ की पूर्णाहुती –

:: कन्या पूजन के साथ हुआ नवरात्री महोत्सव का समापन ::
इन्दौर । कुलदेवी माँ हिंगलाज के पावन सानिध्य में भावसार समाज इन्दौर के आदर्श इंदिरा नगर स्थित मांगलिक परिसर पर माँ हिंगलाज मंदिर पर नवरात्री महोत्सव के अवसर पर महानवमी पर माँ हिंगलाज का विशेष एवं मनोहारी श्रृंगार किया गया। विगत 8 दिनों से चले आ रहे पंचकुंडीय नवचंडी यज्ञ की पूर्णाहुती के साथ नवरात्री महोत्सव का समापन हुआ।
मंदिर समिति के प्रभारी मुकेश झाला (भावसार) ने बताया कि महानवमी के पर्व पर माँ हिंगलाज मंदिर के मुख्य पुजारी पं. आनंदकृष्ण शर्मा एवं साथियों के सानिध्य में मुख्य यजमान श्रीमती श्वेता विकास गोयल (भावसार) के साथ अन्य यजमानों, पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं द्वारा प्रातःकाल में माँ हिंगलाज का अभिषेक, विशेष श्रृंगार एवं पूजन किया। विगत आठ दिनों से चले आ रहे अनुष्ठान दुर्गा सप्तसती पाठ एवं पंचकुंडीय नवचंडी हवन की पूर्णाहुती भी हुई। हवन की पूर्णाहुति के पश्चात मॉं हिंगलाज मंदिर पर कन्यापूजन का आयोजन प्रारंभ हुआ, जिसमें आस-पास के क्षेत्र से उपस्थित हुई कन्याओं का कन्या पूजन उपस्थित समाज पदाधिकारियों एवं समाजजन द्वारा किया गया। इस अवसार पर समाज के अध्यक्ष विपिन भावसर, संजय भावसार, गोपाल भावसार, प्रकाश गोयल, देवेन्द्र भावसार, अजय भावसार आदि समाज बंधु भी उपस्थित थे।