श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है। बुधवार को नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहे।
उमर दूसरी बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बने हैं। यह समारोह राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से काफी खास रहा। इस समारोह में केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं । समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी ने इस शपथ ग्रहण को और भी खास बना दिया। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह इस शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। इस मौके पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की उपस्थिति ने राजनीतिक समीकरणों पर नई चर्चा को जन्म दे दिया है। यह गठबंधन भविष्य में किस तरह की राजनीतिक दिशा लेगा, इस पर सभी की नजर है, क्योंकि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नई सरकार से जम्मू-कश्मीर में शांति, स्थिरता और विकास की नई उम्मीदें जुड़ी हैं।