इन्दौर में डबल डेकर बस का हुआ ट्रायल रन –

इन्दौर । इन्दौर में लंबे समय से प्रतीक्षित डबल डेकर बस आखिरकार शहर की सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है। मुंबई से आई इस 60 सीटर बस का आज ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया। ट्रायल रन का शुभारंभ प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूजा-अर्चना के साथ किया। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणद‍िवे, एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान सहित अनेक जनप्रतिन‍िध‍ि उपस्थ‍ित थे। जनप्रतिन‍िध‍ियों ने डबल डेकर बस की सवारी भी की।
इस नई डबल डेकर बस का ट्रायल रन शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर किया गया, जिसमें यातायात व्यवस्था और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। फिलहाल इसे अभी एक माह के ट्राइल पर चलाया जा रहा है। सफल होने पर चार और इसी प्रकार की बसे मंगाई जायेंगी।
इन्दौर में चलने वाली इस डबल डेकर बस की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है। यानी यह शहर के पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं डालेगी। बस 9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची है. बस में एक साथ 65 यात्री बैठ सकते हैं, जिसमें 36 ऊपर और नीचे 29 यात्री बैठ पाएंगे. बस की कीमत करीब 2 करोड़ रूपए है. शुरुआत में डबल डेकर बस से शहर के टूरिस्ट प्लेस की यात्रा कराई जाएगी।
फिलहाल यह बस सभी यात्रियों के लिए नहीं होगी। एक बार ट्रायल रन पूरा होने के बाद बस यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी। अटल इन्दौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लि. के अनुसार प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के के तहत शुरुआत में अभी सिर्फ एक बस इन्दौर आई है। आगे ऐसी 10 और बस आएंगी। करीब 30 दिनों के ट्रायल के बाद बस को आम लोगों के लिए लिए शुरू कर दिया जाएगा। अब तक बस का किराया तय नहीं हुआ है। एआईसीटीएसएल की ओर से जल्द ही रूट की जानकारी भी दी जाएगी। संभवत: यह बस विजय नगर से रीगल होते हुए महू नाका के व्यस्तम मार्ग पर संचालित की जा सकती है।
:: विकास का यह पहिया रुकने वाला नहीं : विजयवर्गीय
इन्दौर को डबल डेकर बस के रूप में एक और सौगात देते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इन्दौर मेरे अपनों और मेरे सपनों का शहर है। मुझे संतोष है कि यह शहर अपनी क्षमताओं एवं नवाचारों से आज पूरे विश्व में रोशन हो रहा है। आज इन्दौर को डबल डेकर बस के रूप में एक और सौगात देने का अवसर प्राप्त हुआ। शहर की जनता को विश्वास दिलाते हुए उन्होने कहा कि अब शहर के विकास का यह पहिया रुकने वाला नहीं है।