सीमा पर तैनात जवानों के लिए भेजे दीपावली उपहार

इन्दौर | आशा फाउंडेशन द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं श्रीमती आशा विजयवर्गीय के मार्गदर्शन मे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने राजस्थान सीमा पर तैनात देश के वीर जवानो हेतु इंदौर की मिठाई व नमकीन के 5000 हजार से अधिक गिफ्ट पैकेट्स दीपावली पर्व के उपलक्ष्य मे भेजने के साथ सभी जवानो को दीपोत्सव पर्व की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिको का शाल-श्रीफल से सम्मान करते आकाश विजयवर्गीय ने राष्ट्र सुरक्षा मे जवानो के सतत अभूतपूर्व योगदान हेतु उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अनेक भाजपा कार्यकर्ता व देव से महादेव संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे ।