पीएम मोदी ने कहा कि नीति और नियति में एकता ही हमारी जीवन शक्ति है

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पीएम मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें को श्रद्धासुमन समर्पित किए
अहमदाबाद | दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ने आज सुबह नर्मदा जिले के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पाजंलि अर्पण की| गुजरात दौरे के दूसरे दिन उन्होंने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया| इस मौके पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उसे लताड़ लगाई| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकियों के आकाओं को पता चल गया है कि अगर भारत को नुकसान पहुंचाने की जुर्रत की तो भारत उन्हें बख्शेगा नहीं| पीएम मोदी सुबह 7.15 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और वहां पुष्पांजलि अर्पित की| इस अवसर पर उन्होंने नर्मदा तट केवडिया में राष्ट्रीय शपथ दिलाई कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने का भी पूरा प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जो सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों से संभव हो सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का भी संकल्प लेता हूं। शपथ ग्रहण के बाद एकता परेड शुरू हुई| परेड में 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस कर्मी, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टुकड़ियां, एनसीसी कैडेट और 16 मार्चिंग सैनिकों के साथ एक मार्चिंग बैंड शामिल था। परेड का आकर्षण बढ़ाने के लिए, एनएसजी की हेल मार्च टुकड़ी, बीएसएफ और सीआरपीएफ पुरुष और महिला बाइकर्स रैली, बीएसएफ जवानों द्वारा मार्शल आर्ट प्रदर्शन, स्कूल लाइफगार्ड्स का पाइप बैंड शो और भारतीय वायु सेना के सूर्यकिरण फ्लाईपास्ट भी शामिल थे। इसी आशय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम लिए बिना आतंकियों के सरगनाओं को चेतावनी दी| उन्होंने कहा कि आतंकी आकाओं को अब पता चल गया है कि अगर उन्होंने भारत को नुकसान पहुंचाया तो भारत उन्हें नहीं बख्शेगा| उन्होंने आगे कहा कि पूर्वोत्तर को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन हमने बातचीत, विश्वास और विकास के माध्यम से अलगाव की आग को बुझाया है। पिछले 10 वर्षों के अथक प्रयासों के कारण आज भारत में नक्सलवाद भी अंतिम सांसें ले रहा है। पीएम मोदी ने गुजरात की धरती से कहा कि भारत के अंदर और बाहर कुछ ताकतें देश को अस्थिर करने का काम कर रही हैं| जंगलों में नक्सलवाद ख़त्म हो रहा है, शहरी नक्सली सिर उठा रहे हैं। हमें शहरी नक्सलियों की पहचान कर उन्हें बेनकाब करना है| आज शहरी नक्सली उन लोगों को भी निशाना बनाते हैं जो कहते हैं कि एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे| पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे पास एक ऐसा भारत है जिसके पास दृष्टि भी है, दिशा भी है और संकल्प भी है| एक ऐसा भारत जो मजबूत भी हो और समावेशी भी। जो संवेदनशील भी है और सतर्क भी है और विकसित होने की प्रतीक्षा में है। जो शक्ति और शांति दोनों का महत्व जानता है। पीएम मोदी इस बार भी भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे| पीएम मोदी कच्छ में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए वडोदरा से रवाना हो गए हैं वे वडोदरा से कच्छ के नलिया एयरफोर्स स्टेशन पर जाएंगे| जहां वे जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। पीएम मोदी के लिए यह यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली बार है कि वह गुजरात में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे| इससे पहले जब पीएम मोदी मुख्यमंत्री थे तब भी उन्होंने गुजरात के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी|