श्रीनाथजी को छप्पन भोग किए समर्पित, माहेश्वरी बंधुओं ने ग्रहण की महाप्रसादी –

:: सामाजिक सरोकार के संदेशों के साथ ही जूठन नहीं छोड़ने का किया आग्रह ::
इन्दौर । बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी समाज इन्दौर का दीपावली मिलन समारोह गुमाश्ता नगर स्थित मुकूट मांगलिक परिसर में आयोजित किया। श्रीनाथजी का आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग समर्पित किए गए। वहीं महाआरती में भी बड़ी संख्या में समाज के पुरूषों के साथ ही महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी समाज इन्दौर अध्यक्ष अनिल काकाणी, सचिव रितेश राठी एवं प्रचार प्रमुख रोहन सोमानी ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में तरूण भंडारी एवं बंसत भट्टड़ परिवार द्वारा श्रीनाथजी की महाआरती की वहीं छप्पन भोग एवं श्रृंगार दर्शन के मुख्य यजमान प्रदीप-दिनेश राठी परिवार एवं गोपालदास राठी (अतवास) परिवार थे। कार्यक्रम संयोजक विजय जाजू, पीयूष कमलकिशोर लड्डा ने बताया की अन्नकूट महोत्सव में युवाओं द्वारा सामाजिक सरोकार के संदेशों के साथ ही थाली में जूठन नहीं छोडऩे का भी आग्रह किया गया। महोत्सव के दौरान इन्दौर जिला माहेश्वरी समाज के प्रचार मंत्री एवं बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी समाज समन्वयक अजय सारड़ा, अशोक ईनानी, पवन कुमार लड्डा, पुष्प कुमार माहेश्वरी, राजेश मुंगड़ शोभा माहेश्वरी, नीलेश भूतड़ा, नारायण आगाल, संपत धुत, ओम प्रकाश टावरी, गोविंद बेड़‍िया, बसंत खटोड़, विजय सोमानी प्रह्लाद सेठ, विजय कुमार लड्डा सहित तीन हजार से अधिक समाज बंधु उपस्थित थे। महोत्सव के पायल लाठी, रश्मि लड्ढा माधुरी सोमानी, रेखा काकानी, नितिन बांगड़, चिराग मंत्री, अनिल लालावत को भी विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई थी।