श्रोता हैरान हैं कि पर्दे पर नफरत और दहशत फैलाने वाला अभिनेता आशीष विद्यार्थी एकाएक रैपर कैसे बन गया। उन्होंने अपने पहले ही रैप सांग ‘तानाशाही’ से सनसनी फैला दी है। यह रैप सांग यू—ट्यूब चैनल आशीष विद्यार्थी एक्टर व्लॉग्स पर लांच किया गया है। उनकी आवाज़, जो पहले डराने का काम करती थी, अब श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर रही है।
पर्दे पर नफरत और दहशत का चेहरा बनकर पहचान बनाने वाला यह अभिनेता माइक थामकर रैप सांग की दुनिया में धमाल मचा रहा है। ‘तानाशाही’ गाने में उन्होंने एक मोटीवेशनल अप्रोच दिखाई है। गाने की लाइनों में धार है और म्यूजिक में दम। इस रैप को कंपोज़ किया है बॉलीवुड में उभरते हुए कंपोजर्स ब्रदर्स मैक—मल्लार ने। मल्लार करमाकर ने इस रैप में अशीष विद्यार्थी के साथ अपनी आवाज़ भी दी है। विद्यार्थी की आवाज़ की पॉवर इस रैप में साफ महसूस की जा सकती है। रैप के बोल लिखे हैं मुंबई की अनामिका गौड़ व संदीप गौड़ ने। तानाशाही जैसे फ्रेश शब्दों के इस्तेमाल ने इस रैप को नई जेनरेशन के टेस्ट का बना दिया है।