कैंपस बीट्स की वापसी की घोषणा 

अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने कैंपस बीट्स की वापसी की घोषणा करते हुए इसके बिल्कुल नए चैप्टर, कैंपस बीट्स रीबूट का ट्रेलर जारी किया है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था! पहले तीन सीज़न को मिली अपार सफलता और दर्शकों के बेशुमार प्यार के बाद, यह सरप्राइज रीबूट यकीनन ड्रामा, रोमांस और जबरदस्त उत्साह से भरे डांस मूव्स को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला है। दर्शकों की पसंदीदा स्ट्रीमिंग सर्विस की ओर से आज इस सीरीज़ का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें शांतनु माहेश्वरी और श्रुति सिन्हा के साथ-साथ सहज सिंह चहल, तन्वी गडकरी, हर्ष डिंगवानी, तान्या भूषण, धनश्री यादव, तेरिया मगर, अदनान खान, और रोहन पाल ने मुख्य किरदार निभाए हैं, जबकि मनस्वी वशिष्ठ, दीपांकना दास और मनीष कुक्कड़ इसमें पहली बार नज़र आने वाले हैं।