नई दिल्ली । वायनाड से रिकॉर्ड मतों से जीतीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने सांसद के तौर पर आज गुरुवार को संसद में शपथ ग्रहण कर ली है। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में संविधान की कॉपी ली हुई थी। प्रियंका के साथ ही नांदेड़ लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतने वाले रविंद्र चव्हाण ने भी शपथ ली।
उपचुनाव में निर्वाचित दो सदस्यों के शपथ लेने के साथ ही संसद के शीतकालीन सत्र का यह तीसरा दिन है, जबकि हंगामें के चलते कुच्छ देर के लिए राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। इससे पहले प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंचीं और उन्होंने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अपने भाई राहुल गांधी की ही तरह उन्होंने भी शपथ ग्रहण के वक्त संविधान की कॉपी अपने हाथ में ले रखी थी। प्रियंका, राज्यसभा सदस्य और अपनी मां सोनिया गांधी और राहुली गांधी के साथ ही संसद भवन पहुंचीं थीं। इस बीच उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए मीडिया से बात की।
केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज कराई है। इसके साथ ही लोकसभा में फिर कांग्रेस 99 सांसदों वाली पार्टी हो गई हैं। गौरतलब है कि वायनाड सीट को राहुल ने छोड़ा था, और नांदेड़ सीट कांग्रेस सांसद बसंतराव चव्हाण के निधन के कारण रिक्त हुई थी। इन दोनों ही सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वालों ने आज संसद में शपथ ले अपनी संसदीय पारी का आगाज कर दिया है। खास बात यह है कि दोनों ही सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर अपने पाले में कर लिया। इसी के साथ संसद में अब गांधी परिवार के तीन सदस्य नजर आएंगे। प्रियंका वायनाड से, राहुल रायबरेली से और लोकसभा सांसद बने हैं तो उनकी मॉं सोनिया गांधी राजस्थान से राज्य सभा सांसद हैं।