अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 अंतर्गत राहत की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक हुई –

:: संभागायुक्त सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ::
इन्दौर । अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 अंतर्गत राहत की अद्यतन स्थिति की संभाग स्तरीय समीक्षा संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से हुई। बैठक में आईजी अनुराग, सीसीएफ रमेश गणावा, संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग ब्रजेश पांडे उपस्थित थे। बैठक में इन्दौर संभाग के समस्त जिलों के कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से वर्चुअली उपस्थित थे।
बैठक में संभागायुक्त सिंह ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त बैठक खंड स्तर पर भी प्रति तीन माह में आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत राहत राशि वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित व्यक्तियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के जाति प्रमाण पत्र अभियान चलाकर बनवाए जाने की कार्रवाई संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक जिले में प्रकरणवार समीक्षा के निर्देश देते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिस विवेचना में विवेचना और अनुसंधान में लंबित प्रकरणों की भी जिलेवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट में लंबित एवं निराकृत प्रकरणों की भी स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।