भोपाल/इन्दौर । डेढ़ सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुके चरित्र अभिनेता शरत सक्सेना और राजीव वर्मा ने भोपाल के रवींद्र भवन में वरिष्ठ फिल्म समीक्षक विनोद नागर की नई पुस्तक प्रजातंत्र में बातें फिल्मों की का विमोचन किया। दोनों ही सुपरिचित कलाकार मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं और भोपाल के मौलाना आज़ाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएसीटी) के पूर्व छात्र रह चुके हैं। मध्य प्रदेश प्रेस क्लब द्वारा आयोजित समारोह में नई दिल्ली से आए जाने माने टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी और बद्रिकाश्रम ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद महाराज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विनोद नागर ने बताया कि फिल्म समीक्षक के रूप में उन्होंने अपनी पहली पारी छात्र जीवन में 1972-73 में उज्जैन में दैनिक अवंतिका और ब्रिगेडियर समाचार पत्रों से शुरू की थी और एक दशक बाद 1982-83 में उन्होंने फिल्म समीक्षक के बतौर अपनी दूसरी पारी भोपाल के दैनिक भास्कर में निभाई। आकाशवाणी और दूरदर्शन की समाचार सेवा में तीन दशक तक कार्य के उपरांत सेवानिवृत्त के पश्चात तीसरी पारी में 2016 से 2019 तक उन्होंने भोपाल में दैनिक “सुबह सवेरे” के सिने विमर्श कॉलम में लगातार फ़िल्म समीक्षाएं लिखीं। चौथी पारी कोरोना काल में इन्दौर/भोपाल से एक साथ प्रकाशित दैनिक “प्रजातंत्र” के साप्ताहिक कॉलम बातें फिल्मों की के लिए 2020-21 के दौरान निरंतर फ़िल्म समीक्षाओं के साथ सामने आई।
नागर ने बताया कि प्रजातंत्र में बातें फिल्मों की शीर्षक से प्रकाशित उनकी इस पुस्तक में साठ आलेख संकलित हैं, जो कोरोना काल में सहमें बॉलीवुड की कसक को बयां करते हैं। इसी वर्ष उनकी दो अन्य पुस्तकें सुबह सवेरे का सिने विमर्श और सिने विमर्श सुबह सवेरे का भारत में हिन्दी फिल्म समीक्षा की पहली जुड़वां किताब के रूप में इंडिया नेटबुक्स से छपकर आई हैं। टाइम्स ऑफ इण्डिया प्रकाशन समूह की लोकप्रिय फिल्म पत्रिका माधुरी के पूर्व संपादक विनोद तिवारी, फिल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज, प्रदीप सरदाना, विनोद अनुपम, फिल्म पत्रिका पिक्चर प्लस के संपादक संजीव श्रीवास्तव के अलावा फिल्म लेखक निर्देशक रूमी जाफरी तथा चरित्र अभिनेता राजीव वर्मा ने इन पुस्तकों की प्रस्तावना और भूमिका लिखी है। नागर ने बताया कि जल्दी ही उनकी दो अन्य पुस्तकें सिनेमा में मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश में सिनेमा तथा हिन्दी फिल्मों का धर्मयुग शीर्षक से छपकर आने वाली हैं।
इससे पूर्व कार्यक्रम के पहले चरण में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मध्य प्रदेश रत्न अलंकरण समारोह में प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले चुनिंदा व्यक्तियों को सम्मानित कर संबोधित किया। मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी ने नवरत्न अलंकरण समारोह की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।