नदी-नाले में सीवरेज का पानी छोड़ा, तो हैवी पैनल्टी लगेगी –

:: निगम आयुक्त वर्मा ने नदी-नालों के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश ::
इन्दौर । नगर निगम आयुक्त श‍िवम वर्मा ने रविवार सुबह नाला सफाई अभ‍ियान के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने चौधरी पार्क व विराट नगर स्थ‍ित नालों की साफ-सफाई देखी। वहीं, अमितेश नगर के पास सरस्वती नदी की स्थ‍ित‍ि का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, रोहित सिसोनिया, प्रभारी अधीक्षण यंत्री विवेश जैन, प्रभारी कार्यपालन यंत्री आर.एस. देवड़ा सहित क्षेत्रीय ज़ोनल अध‍िकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर निगम आयुक्त वर्मा ने चौधरी पार्क नाले से कूड़ा उठाने व रोलर चलाकर समतल करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने विराट नगर नाले की जर्जर पुलिया को देखा, तो तत्काल नवीन पुलिया बनाने के निर्देश दिये। नाले में कचरा डालने वालों पर कार्यवाही के लिए आवश्यकतानुरूप कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए, ताकि कूड़ा-कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई की जा सकें। अमितेश नगर में सरस्वती नदी के निरीक्षण के दौरान नदी किनारे गार्डन बेंच लगाकर सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही नदी में सुंदर फव्वारा लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि नदी-नालों में सीवरेज का पानी छोड़ने वालों पर हैवी स्पॉट फाइन किये जाए।