डॉक्टर से गाली-गलौच, कार से टक्कर मारने का प्रयास

भोपाल । शहर की टीटी नगर थाना इलाके में निजी अस्पताल के डॉक्टर को स्कार्पियो वाहन के चालक द्वारा गाली-गलौच कर कार से टक्कर मारने के प्रयास का मामला सामने आया है। फरियादी डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक के दादा की इलाज के दौरान उसके हॉस्पिटल में मौत हो गई थी, इसी को लेकर आरोपी उनसे रजिंश रखे हुए है, और बदला लेने उसने उन्हें कार से टक्कर मारने का प्रयास किया है। टीटी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सांई हिल्स कोलार रोड निवासी डॉ. विजय सक्सेना ने शिकायत करते हुए बताया कि श्यामला हिल्स में स्मार्ट सिटी अस्पताल के संचालक हैं। 26 नवंबर 2024 को निखिल धीर नामक युवक के दादा जीआर धीर (96) की उनके अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक 96 साल के जीआर धीर को कई बीमारियों से पीड़ित थे। दादा की मौत के दिन निखिल ने परिवार और साथियों के साथ जमकर हंगामा किया था। आरोप है कि निखिल और उसके परिजनो ने क्लिनिकल स्टॉफ प्रितेश जायसवाल को भी वाहन से टक्कर मारकर घायल कर दिया था। उस समय इसकी शिकायत श्यामला हिल्स थाने में दर्ज कराई गई थी। इसी को लेकर निखिल उनके प्रति भी रजिंश रखे हुए था। 10 दिसंबर की रात करीब 8 बजे डॉक्टर सक्सेना अस्पताल से निकलकर डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार से मिलने उनके निवास 23वीं बटालियन के पास जा रहे थे। इस दौरान पिकनिक रेस्टोरेंट के पास चौराहा पर स्कॉर्पियो से आये निखिल धीर ने उन्हें ओवरटेक करते हुए रोक लिया। कार से उतरकर निखिल ने उनके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। अचानक हुए घटनाक्रम से डॉ. विजय घबरा गए और अपनी गाड़ी लेकर 23वीं बटालियन की ओर जाने लगे। निखिल ने भी अपनी स्कॉर्पियो से उनका पीछा किया और 23वीं बटालियन के पास डीजी होमगार्ड के बंगले के सामने सामने उन्हें टक्कर मारने का प्रयास किया। गाड़ी को तेज रफ्तार में अपनी और आता देख डॉक्टर सक्सेना ने किसी तरह बंगले की तरफ दौड़कर अपनी जान बचाई। घटनाक्रम को देख बंगले के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों भी आ गये। बंगले के आगे कुछ दूरी पर रोड बंद होने के चलते निखिल वहां से अपनी स्कॉर्पियों लेकर वापस लौटा तब पुलिसकर्मियों ने उसे रोकते हुए गाड़ी का नंबर नोट करने के बाद उसे जाने दिया। इसके बाद थाने पहुचे डॉक्टर विजय सक्सेना ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि जॉच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक करने पर पता चला की स्कार्पियो वाहन चालक तेज रफ्तार से वहॉ से निकला था, जिससे डॉक्टर की जान को खतरा हो सकता था। पुलिस ने फुटेज और बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।