पात्रा ने किया तंज- गांधी परिवार का है तुष्टीकरण से पुराना नाता
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाते हुए एक इसतरह का हैंडबैग को लेकर संसद पहुंची जिस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था। कांग्रेस महासचिव और वायनाड़ सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं।
प्रियंका गांधी जिस बैग को संसद लेकर पहुंची उस फिलिस्तीन लिखा था और इसमें तरबूज जैसे फिलिस्तीनी भी प्रतीक थे, इस फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है। तरबूज फिलिस्तीनी संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है। अब प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन बैग बीजेपी नेता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है और चुनावों में उनकी हार का कारण तुष्टीकरण का बैग ही है। हाल ही में नई दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास के मुखिया अबेद एलराजेग अबू जाजर ने प्रियंका गांधी से मुलाकात कर उन्हें वायनाड की चुनावी जीत पर बधाई दी थी।