Deprecated: Optional parameter $delete_original declared before required parameter $container is implicitly treated as a required parameter in /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/newfold-labs/wp-module-performance/includes/Images/ImageUploadListener.php on line 32

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/composer/ClassLoader.php:576) in /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/post-views-counter/includes/class-counter.php on line 904
गैस टैंकर में धमाका: 40 गाड़ियों में लगी आग, अब तक 5 की मौत, 25 गंभीर – Indore Samachar

गैस टैंकर में धमाका: 40 गाड़ियों में लगी आग, अब तक 5 की मौत, 25 गंभीर

जयपुर । जयपुर के अजमेर रोड पर एक भीषण हादसा हुआ है। शुक्रवार की सुबह सुबह एक सीएनजी टैंकर में विस्फोट होने के बाद करीब 40 गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में कई लोग जिंदा जल गए। अभी तक 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 25 लोगों की हालत गंभीर है। हादसा अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में हुई। गैस टैंकर में धमाके की वजह से पेट्रोल पंप समेत कई गाड़ियों में आग लग गई, जिनमें बस, ट्रक, कार आदि शामिल हैं।
जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि घटना में 40 गाड़ियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पाने के साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें करीब पौने छह बजे एक साथ कई गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की 30 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया। जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि (अस्पताल में) अब तक 4 शव लाए गए। करीब 25 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। और भी लोगों को लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग गंभीर रूप से जले हुए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 15 लोग 80 फीसदी जले हुए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों की समुचित इलाज का निर्देश दिया।
टैंकर और ट्रक की टक्कर से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि केमिकल अथवा गैस भरे टैंकर की टक्कर एक दूसरे ट्रक से हो गई। इससे वह बड़ा धमाका हो गया। व्यस्त सड़क पर उस दौरान कई गाड़ियां मौजूद थीं। धमाका इतना तेज था कि एक बस, कई ट्रक, कार, बाइक समेत कई गाड़ियों में आग लग गई। आग पेट्रोल पंप तक भी पहुंच गई। अचानक धमाके के साथ हुए हादसे में लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। कई लोग जिंदा जल गए।
घायलों को देखने मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए है। इससे पहले सीएम ने एक्स पर लिखा, जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।