-30 गाड़ियों में भरी टीम के साथ आईटी विभाग ने की घेराबंदी
भोपाल । राजधानी भोपाल में इन दिनों ईडी,आईटी के रडार पर रियल एस्टेट कारोबारी लगातार बने हुए हैं। बीते दिनों विभाग द्वारा इन कारोबारों से जुड़े कई लोगों पर कार्यवाही कर करोड़ों रुपए का केश और चल-अचल संपत्ति की दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसी बीच भोपाल के मंडोरी जंगल से आयकर विभाग की भारी भरकम टीम ने 52 किलो सोना कार में भरा हुआ बरामद किया है। इस सोने की कीमत 40 करोड़ 47 लख रुपए बताई जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आशंका है कि जिन रियल एस्टेट कारोबारिया के खिलाफ कार्यवाही जारी है, इस सोने के तार उनसे जुड़े हो सकते हैं। यह आशंका भी है, कि करोड़ों के सोने को कार में भरकर राजधानी से बाहर किसी दूसरे प्रदेश में भेजा जा रहा था। बिल्डरों के खिलाफ जारी कार्यवाही के दौरान टीम को सोने के संबंध में भी सुराग मिले थे। सोना बरामद करने के लिए लगभग 100 पुलिसकर्मियों से अधिक की टीम 30 गाड़ियों में भरकर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे मंडोरी के जंगल पहुंची और कार में भरा सोना बरामद किया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक यह सोना एमपी 07 सीरीज नंबर की इनोवा क्रिस्टा कार से बरामद किया गया है, जो दो बेगो में भरा हुआ था। आईटी और पुलिस विभाग की जॉइंट टीमें कार नंबर के आधार पर कार मलिक के साथ सोने के संबंध में आगे की जानकारी जुटा रही है।