सुबह साढ़े छः बजे कड़कड़ाती ठंड में महापौर और निगम आयुक्त की सफाईमित्रो के साथ चाय पार्टी, महापौर ने खुद भरकर पिलाई चाय

इन्दौर कड़कड़ाती ठंड में सुबह साढ़े छः बजे के करीब इन्दौर के करीब साढ़े चार सौ से ज्यादा सफाईकर्मी उस वक्त हतप्रभ रह गए जब उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा को अपने बीच पाया। घटना होटल रेडिसन चौराहा के पास बने रियल हीरो पॉइंट की है और यहां एकत्रित करीब 450 सफाई कर्मियो के साथ कड़कड़ाती ठंड में चाय पीने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा में चाय पीने के लिए पहुंचे । उन्होंने इन सफाई कर्मियों के साथ चाय पी और चर्चा की।
दरअसल इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले इंदौर नगर निगम की ओर से स्वच्छता कर्मियों के उत्साह को बढ़ाने और अपनी तैयारी को आकार देने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा एक योजना तैयार की गई है । उस योजना के अनुसार अब काम शुरू हो गया है। इसी योजना के तहत आज सुबह 6:30 बजे रियल हीरो स्क्वायर पर सफाई कर्मियों की चाय पार्टी का आयोजन किया गया। इस चाय पार्टी का आयोजन रेडियो माय एफएम की ओर से रखा गया। इस चाय पार्टी में भाग लेने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम आयुक्त शिवम वर्मा और स्वच्छता के प्रभारी अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा वहां पर पहुंचे। इस आयोजन में महापौर ने सफाई मित्रों से चर्चा की और उनसे यह जाना की हर सफाई मित्र की बीट कितनी बड़ी होती है, इस बीट को साफ करने में कितना समय लगता है , सफाई करने के कार्य में उन्हें क्या परेशानी आ रही है ।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सफाई मित्रों से उन्हें नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे साधनों के बारे में चर्चा की । इस मौके पर रेडियो जॉकी रवि, साक्षी और रघु ने माहौल बना दिया। इन रेडियो जाकी ने मनोरंजन के साथ सफाई मित्रों के साथ सार्थक चर्चा की। इस आयोजन ने सफाई मित्रों में उत्साह का संचार किया। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि सफाई मित्रों के साथ बैठक में नहीं बल्कि इस तरह फील्ड में ही चर्चा होना चाहिए । अब इस तरह से चाय पर चर्चा के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाएगा। इस आयोजन में महापौर ने खुद चाय भरकर सफाई मित्रों को वितरित की ।