क्या वाकई वंदे भारत ट्रेन भटक गई थी, अब रेलवे अधिकारियों ने दी सफाई

-तकनीकी खराबी के चलते पनवेल के बजाय कल्याण पहुंच गई थी ट्रेन
नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन के भटकने की खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि जिस वंदे भारत ट्रेन को गोवा जाना था, वह कल्याण पहुंच गई। अब रेलवे अधिकारियों ने इस मामले में सफाई दी है और बताया कि रास्ता एक टेक्निकल ग्लिच की वजह से बदला था और रूट को डायवर्ड किया गया था।
असल में वंदे भारत ट्रेन अपने रेगुलर रूट से डेविएट हो गई थी। बताया जा रहा है कि दिवा स्टेशन पर तकनीकी खराबी आ गई थी। उस खराबी के चलते पनवेल स्टेशन वाला रूट लेने के बजाय ट्रेन ने कल्याण का रूट पकड़ लिया और वंदे भारत 90 मिनट की देरी से गोवा पहुंची। सेंट्रल रेलवे चीफ (पीआरओ) ने कहा कि यह एक सिग्नल फेलियर था, प्वाइंट नंबर 103 पर तकनीकी खराबी आ गई थी।
जानकारी तो यह भी मिल रही है कि ट्रेन कल्याण स्टेशन तो सुबह 7.04 बजे पहुंच गई थी, फिर वापस उसे दिवा स्टेशन के लिए डायवर्ट किया गया, वहां वह सुबह 7.13 बजे पहुंची। इस ट्रेन की रफ्तार भी सामान्य ट्रेनों से ज्यादा है, ऐसे टेक्निकल ग्लिच भी काफी कम ही देखने को मिलते हैं। वैसे अब तो चर्चा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की भी हो रही है। असल में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार यात्री काफी समय से कर रहे हैं जो बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में जो सुविधाएं मिलने वाली है वह किसी 5 सितारा होटल से कम नहीं है या फिर ये कह सकते हैं कि इसके आगे हवाई जहाज भी फेल है।