जीतू पटवारी ने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करते कांग्रेस को खड़ा किया कटघरे में, बीजेपी ने कांग्रेस को माफी मांग जीतू पटवारी को पद से हटाने की करी मांग
इन्दौर अपनी अनुभव हीनता के साथ ओव्हर एक्टिंग करते खुद को सुपर साबित करने के चक्कर में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आए दिन अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि हंसी का पात्र बनने के साथ स्वयं ही कटघरे में आ पूरी कांग्रेस पार्टी को भी मुसीबत में डाल देते हैं। और फिर मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के मुखर नेताओं को उन पर कमेंट कटाक्ष तथा टीका टिप्पणी करने का भरपूर मसाला मिल जाता है। कुछ ऐसा ही जीतूं पटवारी ने एक बार फिर इन्दौर में कर दिखाया। जब बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसियों का नेतृत्व करते वे इन्दौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर उत्पात के विरोध में बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर संविधान और उनके सम्मान के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। परन्तु बड़ी संख्या में कांग्रेसियों को लेकर आए जीतू पटवारी इस दौरान खुद बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान कर बैठे। और फिर उसका विडियो सोशल साइट्स पर वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने उन पर टीका टिप्पणी शुरू कर दी। दरअसल हुआ यूं कि बाबासाहेब आंबेडकर के सम्मान की बात करने वाले जीतू पटवारी डॉ. अंबेडकर का फोटो अपने घुटने पर रखकर उसके पीछे कुछ लिखते नजर आ रहे हैं। किसी ने इसका विडियो बनाना शुरू कर दिया जब पास खड़े कार्यकर्ता ने देखा तो उसने जीतू पटवारी को बताया कि आप जिस तरह बाबा साहब की तस्वीर पैर पर उल्टी रखकर लिख रहे हैं ना इसका विडियो बनाया जा रहा है जिसका बाद उन्होंने अपनी ग़लती सुधारने के साथ बाबा साहेब अंबेडकर अई तस्वीर सीधी कर सीने से लगाई। लेकिन तब तक सोशल साइट्स पर जीतूं पटवारी के इस कारनामे का विडियो वायरल हो गया और भाजपा नेताओं के कमेन्ट टीका टिप्पणी आना शुरू हो गये। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तो कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा करते माफ़ी मांगने के साथ जीतू पटवारी को पद से हटाने की मांग कर दी। नरेंद्र सलूजा ने कहा कि – अब मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बाबा साहेब का अपमान किया है। वे उनकी तस्वीर के पीछे भाषण का संदेश लिखते रहे। एक कार्यकर्ता के कहने के बाद जीतू पटवारी ने गलती सुधारी है। कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगना चाहिए और जीतू पटवारी को पद से हटाना चाहिए। वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने सोशल अकाउंट X पर लिखा- ये कभी नहीं सुधरेंगे.. कांग्रेसियों ने नेहरू जी से सीखा अंबेडकर जी को नीचा दिखाने का खेल, जीतू पटवारी ने अंबेडकर जी की तस्वीर को सरेआम सबके सामने पैरों पर रखकर साबित किया कि अंबेडकर जी की तस्वीर उनके लिए सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिंदुस्तान की पवित्र भूमि पर नेहरू जी और उनकी कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर जी और दलितों को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है।