मुंद्रा पोर्ट पर पहली बार एलएनजी जहाज का आगमन

सूरत । अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन के मुंद्रा पोर्ट पर पहली बार लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) संचालित जहाज सीएमए सीजीएम फोर्ट डायमेंट ने डॉक किया। यह 268 मीटर लंबा और 43 मीटर चौड़ा जहाज 7,000 कंटेनरों की क्षमता वाला है। यह जहाज भारत और चीन के बीच व्यापार को जोड़ने वाली सीआईएमईएक्स2के/एएस-1 सेवा पर संचालित होता है। जहां तक मुंद्रा पोर्ट की उन्नत सुविधाओं का सवाल है तो यह 21 मीटर गहराई तक के जहाजों को संभालने में सक्षम हैं। मुंद्रा पोर्ट भारत का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक पोर्ट है, जो रेल, राजमार्ग और माल गलियारे से शानदार कनेक्टिविटी प्रदान करता है।