इन्दौर | श्री श्री परशुराम महादेव धाम संगम नगर में साध्वी ऋतंभरा दीदी मां के पद संचार पर धाम के प्रमुख लोकेश लक्की अवस्थी सहित अन्य भक्तों ने दीदी मां की अगवानी करते फूलों की पंखुड़ियां बरसा कर उनका स्वागत करने के बाद धाम के प्रमुख लक्की अवस्थी सहित अन्य भक्तों ने दीदी मां का वेद मंत्रों के बीच पाद पूजन किया। तत्पश्चात श्री श्री परशुराम महादेव धाम में साध्वी ऋतंभरा दीदी मां ने पूजन अर्चन किया। इस अवसर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने भी उपस्थित होकर दीदी मां का आशीर्वाद लिया। धाम के समृद्ध अवस्थी सहित अन्य भक्तों ने दीदी मां का सम्मान किया। इस अवसर पर बंटी ठाकुर, अर्जुन छेत्री, सुधीर यादव, बबलू जोधा, विशाल शर्मा, सौरभ राठौर, नरेश यादव, मयंक जोशी सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।