महाकुंभ के लिए महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा सहित कई संत रवाना हुए

इन्दौर | महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा के सान्निध्य में बड़ी संख्या में साधु-संतो का एक जत्था छत्रीपुरा स्थित श्री राम हनुमान मंदिर से वेद मंत्रों के बीच पूजन अर्चन करके एक ट्रक वाहन से महाकुंभ प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। जिसके साथ महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा सहित बड़ी संख्या में साधु संत और ब्राह्मण बटुक रवाना हुए। इस अवसर पर हंसदास मठ के पवनदास महाराज और दिनेश दास महाराज सहित अन्य संत महंत मौजूद थे। महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा ने बताया कि श्री राम मंदिर का कैंप प्रयागराज महाकुंभ में बारह भाई डांडिया खालसा में लगेगा। प्रथम अमृत स्नान मकर संक्रांति को होगा। स्नान करके सुख समृद्धि की कामना की जाएगी। दूसरा स्नान 29 जनवरी, तीसरा स्नान 3 फरवरी को होगा। राधे-राधे बाबा ने बताया कि हमारे यहां कैंप में यज्ञ अनुष्ठान अतिथि सेवा संत सेवा आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है यह दिव्य कुंभ महाकुंभ होगा।