इन्दौर | यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को जलाएं जाने को लेकर पिथमपुर में मच रहे बवाल, प्रदर्शन और पथराव के बीच कचरा जलाएं जाने वाली फैक्ट्री रामकी इंडस्ट्रीज पीथमपुर के गेट पर ड्यूटीरत नायब तहसीलदार अनीता बरेठा का बयान आया है। अनीता बरेठा ने बताया कि पीथमपुर में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान ना देवें। उन्होंने कहा कि सभी कंटेनर हमारी कस्टडी में है। किसी भी कंटेनर को खोला नहीं गया है। साथ ही किसी भी मजदूर को कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने सभी लोगों से अपील है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए कानून और व्यवस्थाएं बनाए रखें।