रसिका दुग्गल को फिल्म ‘हामिद’ के वर्ल्ड प्रीमियर के बाद काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं,फिल्म एक ऐसी महिला की दिल को छू लेने वाली कहानी है जिसका पति एक रात गायब हो जाता है, और उसका मासूम बेटा अनाथ हो जाता है।फिल्म और रोल की तैयारी के लिए, रसिका ने कश्मीर के बदरकोट नामक एक छोटे से गांव में काफी समय बिताया। उन्हें वहां एक लोकल फैमिली के साथ रहने का मौका मिला, जहां उन्होंने काफी समय बिताया और अपने रोल को अच्छी तरह निभाने में मदद मिली। वह वहां के लोगों की बोल-चाल, ऐक्सेन्ट और लाइफ़स्टाइल से फैमिलियर हो गई। फिल्म में अपने कैरेक्टर को अच्छी तरह समझने के लिए, वह शूटिंग से पहले 2 हफ्तों तक उस फैमिली के साथ रहीं। अपनों को खोने वाले सैकड़ों परिवारों और महिलाओं ने अपने दुख भरी कहानी रसिका को बताई।