17 नवंबर को राष्ट्रीय मिर्गी दिवस

अमृतसर 16 नवंबर (वार्ता)भारतीय सेना और अमृतसर जिला प्रशासन जल्द ही सीमावर्ती क्षेत्रों के खस्ताहाल 22 पुलों की मरम्मत करेंगे।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने शुक्रवार को कहा कि भारत की पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के नजदीक बहने वाले अलग अलग ड्रेन और नालों पर बने 22 ऐसे पुलों की पहचान की गई है जिन्हे तुरंत मरम्मत की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन पुलों की जल्द मरम्मत करने के लिए जिला उपायुक्त कमलदीप सिंह संघा और सेना के आधिकारियों को कहा गया है ताकि ठंड और धुंध के मौसम दौरान इन पुलों पर कोई दुर्घटना न हो।
सांसद ने बताया कि सरहदी क्षेत्र में नये पुल बनाने के लिए भी केंद्र और पंजाब सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है और कुछ पुल बनाने का काम शुरू भी हो गया। उन्होने बताया कि गाँव लोधीगुज्जर में दो पुल और मंझ, कक्कड़, राणियां, पंडोरी, बच्चीविंड, धारीवाल, पुल नूरां, रोड़ांवाला बी.ओ.पी, नेशटा, राजाताल, चाहल,भैनी राजपूत, अब्बूसैद और गग्गोमाहल, अब्बूसैद, हरड़, पंजगरांईआं और भग्गूपुर बेट सैदपुर में एक एक पुल की मरम्मत की जानी है।
सं ठाकुर जितेन्द्र
वार्ता