:: इन्दौर एयरपोर्ट पर निवेशकों का होगा मालवी परंपरा के अनुरूप स्वागत-सत्कार ::
इन्दौर । भोपाल में आयोजित होने वाली मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए व्यापक तैयारियां जारी है यह समिट भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित होगी। जिसमें देश व विदेश से इन्वेस्टर शामिल होंगे। अनेक इन्वेस्टर इन्दौर होकर भोपाल जाएंगे। जिनके स्वागत के लिए इन्दौर एयरपोर्ट पर व्यापक तैयारियां की गई है। मेहमानों का भारतीय परंपरा अनुसार तिलक व मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत व सत्कार किया जायेगा।
:: सेल्फी प्वाइंट भी ::
इन्दौर यात्रा की स्मृति को सहजने के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। जिसमें इन्दौर की खासियत राजवाड़ा की प्रतिकृति बनाई गई है। उद्योगपति अपनी सेल्फी लेकर इन्दौर की यात्रा को सहेज सकते हैं।